गरियाबंद

आने जाने में लोगों को होगी सुविधा, धूल से भी मिलेगी मुक्ति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 जनवरी। इन दिनों नगर के विभिन्न वार्डों में डामरीकृत सडक़े बनने युद्ध स्तर पर जारी हैं जिसे देखते हुए लोगो को धूल से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं। इसी के चलते हफ्ते भर से नगर में सडक़ डामरीकरण का कार्य जारी है। नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन के प्रयास से सडक़ डामरीकरण के लिए राज्य शासन से स्वीकृति मिली है।
जानकारी के मुताबिक अब तक नगर के शिव मंदिर से शीतला मंदिर मार्ग, बजरंग चौक से यादवपारा, सब्जी मार्केट, सुभाष चौक क्षेत्र में सडक़ डामरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है, वर्तमान में बस स्टैंड में सडक़ डामरीकरण का कार्य जारी है। इसके बाद नगर के अन्य वार्डों में भी सडक़ डामरीकरण कार्य किया जाना है। ज्ञात हो कि हफ्ते भर से नगर में सडक़ डामरीकरण का कार्य जारी है। नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन के प्रयास से सडक़ डामरीकरण के लिए राज्य शासन से स्वीकृति मिली है। जानकारी के मुताबिक अब तक नगर के शिव मंदिर से शीतला मंदिर मार्ग, बजरंग चौक से यादवपारा, सब्जी मार्केट, सुभाष चौक क्षेत्र में सडक़ डामरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है, वर्तमान में बस स्टैंड में सडक़ डामरीकरण का कार्य जारी है। इसके बाद नगर के अन्य वार्डो में भी सडक़ डामरीकरण कार्य किया जाना है।
इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष मेमन ने बताया कि लाखों रुपए खर्च कर नगर के सभी वार्डों में डामरीकृत सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है, ये सडक़े उच्च गुणवत्ता वाली बनाई जा रही है, ताकि आगामी चार पांच वर्ष तक मजबूती से टिकी रही। उन्होंने कहा कि डामरीकृत सडक़ होने से लोगों को धूल से राहत मिलेगी। सडक़ो की सफाई भी आसानी से होगी।