रायपुर

रायपुर, 25जनवरी। चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में पुलिस ने बडी कार्रवाई की है। सोशल मीडिया साइड्स पर महिलाओं और बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड़ करने वाले आरोपियो के खिलाफ मामले दर्ज। आईटी एक्ट और पॉक्सो की धाराओं के तहत मामले में हृष्टक्रक्च दिल्ली से मिली शिकायतों के बाद राजधानी रायपुर के 6 थाना इलाकों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर को मोबाईल नम्बरों के अज्ञात धारकों द्वारा बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो (चाईल्ड पोर्नोग्राफी) अपलोड कर प्रसारित करने के वालों के नंबर भेजे थे। इन प्रकरणों की जांच एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट रायपुर को भेजे गये थे। जिसमें डीडी नगर में मोबाईल नम्बर 8827283682 अश्वनी नगर, 7224812084 डगनिया, 6261859168 आरडीए कालोनी रायपुरा , खम्हारडीह में 7415533305 , 8962397000 बीटीआई मैदान शंकरनगर, खमतराई में 6263358968, 07710196501 रामेश्वर नगर भनपुरी और आजाद चौक में 8602225799 समता कालोनी समेत मंदिर हसौद 9672911290 रिम्स मेडिकल कालेज और 8889326129 मुंगेश्वर मंदिर हसौद, कबीर नगर सोनडोंगरी 9827151508, इन मोबाईल धारकों पर एफआईआर किया गया। पुलिस नम्बर के आधार पर आरोपियो की गिरफ्तारी में जुटी।