बलौदा बाजार

भाटापारा, 25 जनवरी। बलौदाबाजार-भाटापारा जिला ईकाई के द्वारा ब्लॉक मुख्यालय सिमगा, भाटापारा, लवन में शिव सैनिकों ने पार्टी संस्थापक बाला साहेब ठाकरे व आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई। जिलाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद ने बताया कि ठाकरे व बोस सदैव देशहित में आजाद हिंद फौज व शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा गरीब मजदूर पिछड़ों को उनके हक अधिकार के लिए संघर्ष करने प्रेरित किये हैं। जिसको आत्मसात करते हुए हम उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लेते हैं।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष डुपेश देवांगन , ब्लाक अध्यक्ष शिवा निषाद , सहसचिव राजु मानिकपुरी , नगर अध्यक्ष वैभव चौबे , उपाध्यक्ष किशन देवांगन, सचिव राकेश यदु , निखिल देवांगन , गौरव साहू , राजा देवांगन , भाटापारा से जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन यदु , ब्लाक उपाध्यक्ष टीकाराम पाल , नगर उपाध्यक्ष सनत देवांगन, वार्ड अध्यक्ष गुलशन सेन , गोलु सेन , लवन से ब्लाक अध्यक्ष अजय यादव, पलारी ब्लाक अध्यक्ष डॉ एवन टंडन, उपाध्यक्ष रामनाथ बंजारे, ओमप्रकाश , जानकी बंजारे आदि शिव सैनिक उपस्थित थे।