बलौदा बाजार
तरेंगा में अखण्ड त्रिदिवसीय रामायण समारोह
25-Jan-2023 6:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 25 जनवरी। तरेंगा में श्री अखण्ड त्रिदिवसीय रामायण समारोह श्री राम जानकी मंदिर साहू पारा तरेंगा में आयोजित है, जिसमें मुख्य अतिथि सतीश अग्रवाल सदस्य भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के लिए सुख शांति एवं मंगल कामना की। कार्यक्रम में अभय देवांगन, मोहन साहू , खोरबहरा साहू, ईश्वर पटेल , प्रेम साहू, वेंदु राम, मिलन साहू, संजय साहू, दुलार साहू, विरेस देवांगन, गंगा प्रसाद साहू, देव कुमार साहू. राम गुलाल साहू. बुधारा साहू, परमेश्वर साहू, गोपी साहू, हेतराम देवांगन, जयराम साहू, संतोष साहू, केदार मिश्रा एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे