सरगुजा

अम्बिकापुर में संसदीय सचिव पारसनाथ फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
25-Jan-2023 7:59 PM
अम्बिकापुर में संसदीय सचिव पारसनाथ फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभागीय झांकी होंगे मुख्य आकर्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 25 जनवरी।
74वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह 26 जनवरी को राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान में होगा। समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। 
श्री राजवाड़े प्रात: 9 बजे समारोह स्थल पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके पश्चात राष्ट्रीय ध्वज की सलामी एवं राष्ट्रगान होगा। 

समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा कपोत उड्डयन, परेड निरीक्षण, शहीद परिवारों का सम्मान के पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। इसके साथ ही हर्ष फायर, पुलिस अर्द्धसैनिक बल के जवानों द्वारा मार्च पास्ट, स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय झांकी एवं पुरस्कार वितरण करते हुए समारोह संपन्न होगा।

झांकी का होगा प्रदर्शन   
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला पंचायत, नगर पालिक निगम, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, हस्तशिल्प, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, क्रेडा विभाग, केन्द्रीय जेल, वन विभाग, पुलिस एवं नगर सेना द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम
समारोह में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर, कन्या शिक्षा परिसर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सरगवां, उर्सुलाइन स्कूल, होलीक्रॉस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल तथा ओरिएण्टल पब्लिक स्कूल द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

समारोह स्थल पीजी ग्राउंड में प्रवेश हेतु 4 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं, जिसमें बनारस रोड प्रवेश द्वार क्रमांक 01 से वीवीआईपी, एमजी रोड राजमोहिनी भवन के सामने प्रवेश द्वार क्रमांक 02 से वीआईपी, बनारस रोड ताइक्वाडों पास प्रवेश द्वार क्रमांक 03 से मीडिया एवं अधिकारी तथा बनारस रोड में डाइट के सामने प्रवेश द्वार क्रमांक 04 से आमजन प्रवेश करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news