कोण्डागांव

नए व दिव्यांग मतदाता सम्मानित
25-Jan-2023 9:50 PM
नए व दिव्यांग मतदाता सम्मानित

कोण्डागांव, 25 जनवरी। बुधवार को 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तरा कुमार कश्यप के मुख्य आतिथ्य सहित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी की अध्यक्षता एवं सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित मतदाता दिवस कार्यक्रम के दौरान नवीन मतदाताओं को बैज एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर और दिव्यांग मतदाताओं तथा तृतीय लिंग मतदाताओं को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन करने वाले बूथ लेबल अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया। वहीं मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय योगदान देने वाले कैम्पस एम्बेसडर युवाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। 

श्री कश्यप ने उपस्थित सभी लोगों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखने सहित लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाये रखकर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बगैर सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी। 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के आरंभ में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के राष्ट्रीय मतदाता दिवस संदेश का वर्चुअल श्रवण किया गया। इस मौके पर श्री कश्यप ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हम सभी मतदाताओं को देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में आस्था रखने सहित इसे मजबूत बनाने के लिए सभी निर्वाचनों में मतदाताओं की व्यापक भागीदारी बढ़ाने के दृष्टिकोण से ही निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस को मतदाता दिवस के रूप में समर्पित किया गया है। 

उन्होने मतदाता पंजीकरण, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के बारे में अवगत कराते हुए मतदाताओं को हरेक निर्वाचन में अपने बहूमूल्य मताधिकार का उपयोग कर देश को सशक्त बनाने में योगदान निभाने का आग्रह किया। 

इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि जिले में हरेक मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करने की दिशा में व्यापक पहल किया जा रहा है। इस दिशा में युवा एवं महिला मतदाताओं, दिव्यांग मतदाता एवं तृतीय लिंग मतदाताओं को शत-प्रतिशत जोडऩे के लिए ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही सभी निर्वाचनों में मतदाताओं की व्यापक भागीदारी हेतु मतदाता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस ओर युवा मतदाताओं को ब्रांड एम्बेसडर बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश हरेक मतदाता तक पहुंचाने प्रयास किया जा रहा है, जिससे निर्वाचनों में मतदाताओं की सहभागिता निरंतर बढ़ सके।
 
कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा ने मतदाता पंजीकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए जिले के 17 से 18 वर्ष के मध्य आयु वाले युवाओं को अग्रिम पंजीयन कराये जाने कहा, जिससे 18 वर्ष की आयु पूरी होने के साथ ही उन्हे नवीन मतदाता पहचान पत्र प्रदाय किया जा सके। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर द्वय मनोज केसरिया एवं श्री भरत ध्रुव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में मतदाताओं के साथ ही युवा मतदाता तथा महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी साक्षर भारत वेणु गोपाल राव ने किया तथा आभार प्रदर्शन उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा ठाकुर ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news