दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बचेली नगर के केन्द्रीय विद्यालय फुटबॉल मैदान में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों, केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल व प्रकाश विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने परेड का अंतिम रिहर्सल किया। गणतंत्र दिवस समारोह की प्रबंधन द्वारा सारी तैयारियां की जा चुकी है।
गुरूवार को एनएमडीसी बचेली में मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु एवं किरंदुल परियोजना में मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार ध्वजारोहण करेंगे। देशभक्तिगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। सम्मान व पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। इस बार स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होने से बच्चों में मायूसी है।
दरअसल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बड़े बचेली द्वारा एनएमडीसी की दोनों परियोजना को इस बार गणतंत्र दिवस पर कोविड 19 के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए स्कूली बच्चों का कार्यक्रम व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयेाजन नहीं किये जाने निर्देशित किया गया था।
कोविड संक्रमण के कारण पिछले कुछ वर्षों से कार्यक्रम आयेाजित नहीं हो रहे थे, लेकिन इस बार सभी को उम्मीद थी, कार्यक्रम होंगे, लेकिन इस बार भी किसी प्रकार के कार्यक्रम के आयेाजन न होने खासतौर पर स्कूली बच्चों में मायूसी देखी गई।