रायपुर

बारात में नाचने को लेकर जमकर मारपीट
27-Jan-2023 3:00 PM
बारात में नाचने को लेकर जमकर मारपीट

डीजे पर डांस के बीच लाठी डण्डों से पीटा  कइयों के हाथ-पैर और सर पर चोट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 जनवरी।
बारात में डीजे पर नाच रहे दो पक्षों में  जमकर मारपीट हो गई। 26जनवरी को  निषाद परिवार में शादी समारोह था। बारात में लोग डीजे पर डॉंस कर रहे थे। इसी बीच धक्का लेगने की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। आरोपियों ने  लाठी-डंडों और राड से मारकर बारातियों को घायल कर दिया। नेवरा थाना का मामला।

जानकारी के मुताबिक ग्राम भूमिया निवासी तेजेंद्र निषाद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 जनवरी को वह अपने मामा की बारात में ग्राम टण्डवा दैहानपारा नेवरा गया हुआ था। जहां पर बारात में डीजे पर सब लोग नाच रहे थे। वहीं गांव के दुसरे लडक़े भी डांस  कर रहे  थे।  इसी बीच प्रकाश निषाद और सोहन देवांगन नाचते समय आरोपी देवेंद्र निषाद से टकरा गया। इस बात से नाराज देवेंद्र ने अपने साथियों को  बुला कर गाली गलौज करने लगा। जिसे मना करने पर एक राय होकर  आरोपी देवेंद्र निषाद,रोशन,भूषण,चेतन और उसके साथियों ने जान से मारने की नियत से प्रकाश और सोहन को लाठी,डण्डे और राड से मारकर घायल कर दिया। जिसकी शिकायत  देवेंद्र ने थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 147,148,149,294,307,506 बी और 323 का अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।


अन्य पोस्ट