बस्तर

सीएम ने जगदलपुर के लालबाग मैदान में किया ध्वजारोहण, तिरंगे को दी सलामी
27-Jan-2023 3:07 PM
सीएम ने जगदलपुर के लालबाग मैदान में किया ध्वजारोहण, तिरंगे को दी सलामी

प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 जनवरी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस पर जगदलपुर के लालबाग में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर पुलिस, अर्धसैनिक बल, एनसीसी की टुकडिय़ों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने हर्ष और उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े और प्रदेश के निरंतर विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों, नीतियों, योजनाओं तथा उपलब्धियों पर केन्द्रित जनता के नाम संदेश का वाचन किया।

बस्तर जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई और विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित झांकियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट अधिकारी- कर्मचारियों को पुरस्कृत किए। साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुति, उत्कृष्ट परेड  और झाँकी के विजेताओं को पुरस्कृत किए।

कार्यक्रम में लोकसभा सांसद दीपक बैज,संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, महापौर जगदलपुर श्रीमती सफीरा साहू, सभापति श्रीमती कविता साहू सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधी, कमिश्नर श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक  पी. सुन्दरराज, मुख्य वन संरक्षक  मोहम्मद शाहिद, सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी, कलेक्टर चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा, जिला एवं सत्र न्यायाधीशगण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन जगदलपुर अधिकारी  प्रकाश सर्वे सहित गणमान्य नागरिकगण और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news