राजनांदगांव

एमएमसी में मंडावी ने ध्वजारोहण कर ली सलामी
27-Jan-2023 3:09 PM
एमएमसी में मंडावी ने ध्वजारोहण कर ली सलामी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जनवरी।
एमएमसी जिले में गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह से गरिमामयपूर्ण मनाया गया। संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने स्थानीय मिनी स्टेडियम मोहला में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर, परेड की सलामी ली। उन्होंने आसमान में गुब्बारे आसमान में छोड़े। ध्वजारोहण के पश्चात् संसदीय सचिव मंडावी ने गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह में श्री मंडावी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर एस. जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक वाई. अक्षय कुमार उपस्थित थे।

समारोह में 11 टुकडिय़ां द्वारा परेड प्रदर्शन किया गया। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल 23 वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल 27 वी वाहिनी, जिला पुलिस बल, एनसीसी, एनएसएस, स्काउड-गाइड द्वारा परेड प्रदर्शन किया गया। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर अमित सिंह ने किया। समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। समारोह में झांकी प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम मार्चपास्ट के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इनमें झांकी में प्रथम स्थान के लिए स्वास्थ्य विभाग, द्वितीय स्थान के लिए उद्यानिकी विभाग एवं तृतीय स्थान के लिए शिक्षा विभाग को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान के लिए पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास, द्वितीय स्थान के लिए शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं तृतीय स्थान के लिए प्री मैट्रिक कन्या छत्रावास को पुरस्कृत किया गया। मार्च पास्ट में बिना शस्त्र में प्रथम स्थान के लिए एनसीसी द्वितीय स्थान के लिए स्काउट-गाईड तृतीय स्थान के लिए एनएसएस को पुरस्कृत किया गया। समारोह में मार्च पास्ट में शस्त्र में तृतीय स्थान के लिए नगर सेना, द्वितीय स्थान के लिए जिला पुलिस बल व प्रथम स्थान के लिए 27वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा शहीद जवानों के परिजनों से भेंटकर शाल श्रीफल भेंटकर सम्मनित किया गया। समारोह में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं पुलिस विभाग के जवान, स्थानीय जनप्रतिनिधि, नागरिकगण उपस्थित थे।

कलेक्टोरेट में ध्वजारोहण
कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कलेक्टोरेट कार्यालय मोहला में ध्वजारोहण किया। उन्होंने जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
 इस अवसर जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news