मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

एमसीबी में सोल्लास मनाया गणतंत्र पर्व
27-Jan-2023 3:15 PM
एमसीबी में सोल्लास मनाया गणतंत्र पर्व

मनेन्द्रगढ़। नवीन जिले मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 74वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, उमंग, हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। नवीन जिले के पहले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं विधायक भरतपुर-सोनहत गुलाब कमरो ने जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के आमाखेरवा ग्राउण्ड में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली।

विधायक कमरो ने 74वें गणतंत्र दिवस की सभी जिलेवासियों को बधाई दी। मुख्य अतिथि ने शांति और खुशहाली के प्रतीक हरे, सफेद व केसरिया रंग के गुब्बारे तथा श्वेत कबूतर आसमान में छोड़े। विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई शासकीय योजनाओं पर केंद्रित झांकियां भी आकर्षण का केन्द्र रहीं। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जिसमें शासन की कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति और आम जन के जीवन में आते सकारात्मक परिणाम का उल्लेख किया गया।

मनमोहक झांकियां भी निकलीं
समारोह में शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर केन्द्रित विभिन्न विभागों द्वारा चलित झांकियां निकाली गई, जिसमें कृषि विभाग प्रथम, जिला पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा शिक्षा विभाग दूसरे एवं आदिवासी कल्याण विभाग, महिला व बाल विकास विभाग संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। इसमें पुलिस विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग, लोक स्वस्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, उद्यान विभाग, मत्स्य, पशु चिकित्सा, आयुक्त नगर निगम चिरमिरी एवं समस्त नगरीय निकाय, नगरीय प्रशासन विभाग की सुंदर झाकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।

उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सौंपे प्रशस्ति-पत्र
उत्कृष्ट काम करने वाले विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकों एवं समाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि विधायक कमरो ने समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें बधाई दी।

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं गई। सुंदर परिधान में सजे नन्हें बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा। मुख्य अतिथि कमरो ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news