बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 जनवरी। बलौदाबाजार कलेक्टर रजत बंसल एवं जिला पुलिस अधीक्षक दीपक झा गणतंत्र दिवस पर सप्राइज देने शहर के नजदीक स्थित सांवरा बस्ती के बच्चों के बीच पहुँचे। जहां पर अंजोर फाउंडेशन द्वारा संचालित स्कूल के बच्चों को स्कूल बैग वितरित कर साथ में ही बच्चों के संग स्वल्पाहार किए। बच्चे अपने बीच कलेक्टर-एसपी को पाकर खुशी नहीं समाएं।
इस दौरान बच्चे अपने पढ़ाई से लेकर घर में हो रही समस्याओं के बारे में कलेक्टर रजत बंसल को अवगत कराया। बच्चों से रूबरू होते हुए कलेक्टर ने पूछा कि आगें पढक़र क्या बनना चाहते हो जिस पर 3-4 बच्चों ने सैनिक बनने की बात कही। तो कलेक्टर ने उसके लिए अधिक दौडऩे एवं पढऩे की बात बतायी। साथ ही उन्होंने बच्चों को कैरियर गाइडेंस की जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बच्चों को नशे से दूर रहनें एवं पढ़ाई में अधिक जोर देने की बात कही। बातचीत के दौरान कुछ बच्चों द्वारा गुटखा एवं अन्य नशे के सेवन की जानकारी मिली। जिस पर जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा ने बच्चों का आज से कभी भी गुटखा नहीं खाने एवं किसी भी तरह के नशे से दूर रहनें का संकल्प दिलाया।
बातचीत के दौरान कुछ छात्र बहुत ही अच्छे खिलाड़ी होने की जानकारी मिली पर खेल सामग्री नहीं मिलने पर खेल नहीं पाने की बात बताई। जिस पर डीएफओ मंयक अग्रवाल ने बच्चों को जल्द ही खेल सामग्री देने का वादा किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा, डीएफओ मयंक अग्रवाल, एसडीएम रोमा श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।