गरियाबंद

राजिम, 27 जनवरी। क्षेत्र में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया सभी शासकीय-अर्धशासकीय संस्थानों एवं स्कूलों में राष्ट्रीय ध्वज सम्मान पूर्वक फहराया गया तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू द्वारा नगर के गायत्री शक्तिपीठ, गौशाला एवं शिवाजी चौक में राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित होकर तिरंगा ध्वजा फहराया गया। श्री साहू ने शहीद वीर जवानों को नमन् करते हुए सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान नगर के वरिष्ट नागरिक विक्रम मेघवानी, पवन गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, पार्षदगण महेश यादव, ओमप्रकाश अडिल, लेखाराम महोबिया, अधिवक्ता द्वय घनाराम साहू, टीकम साहू, लालचंद मेघवानी, संजीव चंद्राकर, मनोज देवांगन, राम सजीवन साहू, लिलेश्वर साहू, पूर्व पटवारी मनीराम साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।