रायपुर
अंकित आनंद को ताराचंद बेन ने दी सलामी
27-Jan-2023 6:07 PM

रायपुर, 27 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कम्पनी मुख्यालय में पॉवर कंपनी के चेयरमेन अंकित आनंद (आई.ए.एस.)ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उपस्थितजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
समारोह में ईडी श्रीमती उज्ज्वला बघेल, मनोज खरे एवं एसके कटियार, मुख्य अभियंता अशोक कुमार वर्मा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी विंग कमाण्डर ए. श्रीनिवास राव सहित कार्यपालक निदेशक एवं मुख्य अभियंता उपस्थित थे। समारोह में सतर्कता एवं सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी आर.के.साहू, सुरक्षा निरीक्षक प्रभुशरण सिंह एवं बैन्ड दल के ताराचंद बेन के नेतृत्व में परेड की प्रस्तुति दी गई। समारोह का संचालन प्रबंधक (जनसम्पर्क) गोविंद पटेल ने किया।