रायगढ़

नाबालिग का अपहरण, आरोपी भेजे गए किशोर न्यायालय
27-Jan-2023 6:33 PM
नाबालिग का अपहरण, आरोपी भेजे गए किशोर न्यायालय

रायगढ़, 27 जनवरी। किशोर बालक द्वारा नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने के प्रयास में तमनार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को रायगढ़ रेलवे स्टेशन में पकड़ा है। पुलिस ने बालिका को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस के अनुसार गुरूवार की सुबह थाना तमनार में स्थानीय महिला आकर उसकी नाबालिग बालिका के सुबह करीब 04.30 बजे घर से बिना बताए कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। जांच में पता चला बालिका एक अंजान मोबाइल नंबर से लगातार बात कर रही है। मोबाइल नंबर को सर्विलांस में रखकर तत्काल तमनार पुलिस रायगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची।

जहां आरपीएफ और बालिका के परिजनों के साथ मिलकर बालिका को खोजबीन कर दो लडक़ों के साथ पकड़ा गया। बालिका को पुलिस मित्र द्वारा महिला डेस्क लाया गया। जहां महिला पुलिस अधिकारी से बालिका का कथन कराया गया। नाबालिग मध्यप्रदेश के सांवली जिला के लडक़े से मोबाइल पर बातचीत होता था जो अच्छे बैकग्राउंड का हूं, शादी कर अच्छे से रखूंगा कहकर। वह लडक़ा अपने साथी के साथ अपने गांव ले जाने ट्रेन में बैठकर रायगढ़ आया था और रायगढ़ से ऑटो किराया कर तमनार आया जिसके साथ ऑटो में रायगढ़ रेल्वे स्टेशन आई थी। अपचारी बालक के पास से रायगढ़ से रायपुर तक ट्रेन का टिकट मिला है। पीडि़ता के कथन पर प्रकरण में धारा 366(क), 34 आईपीसी 12, 17 पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ाते हुए नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जा रहे दोनों विधि के साथ संघर्षरत बालकों को अभिरक्षा में लेकर तमनार पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष पेश किया गया है, और अपहृत बालिका को उसके पिता के सुपुर्द किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news