सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,27 जनवरी। पुलिस ने चोरी,लूटपाट,डकैती के प्रयास का शातिर आरोपी को पकड़ा है। थाना गांधीनगर,थाना बतौली, थाना लखनपुर, थाना सीतापुर के कई गंभीर मामलों में यह फरार चल रहा था। शातिर आरोपी को विशेष टीम द्वारा रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा गिरफ्तारी में सक्रिय पुलिस टीम को 10 हजार रूपये नगद इनाम एवं प्रशास्ती पत्र देने की घोषणा की है।
जानकारी के मुताबिक़ प्रार्थी सुनिता गर्ग केरजू सीतापुर द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 21 अप्रैल 2022 को 3 अज्ञात आरोपियों के द्वारा घर में घुसकर सोना, चांदी एवं नगद कुल मशरूका लगभग 2 लाख रूपये का लूट कर मौके से फरार हो गये है। घटना में प्रयुक्त बन्दूक, एवं दुपहिया वाहन सरगा जंगल से लावारिस हालत में जब्त किया गया था। मामले में शामिल 2 आरोपियों की गिरफ्तारी पूर्व में की गई थी। घटना में प्रमुख आरोपी अमेरिकन सिंह फरार था।
थाना बतौली अन्तर्गत अमेरिकन एवं अन्य सार्थियों द्वारा डकैती करने की योजना बनाई जा रही थी जो पुलिस टीम को गोपनीय सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुये मौके पर घेराबंदी की गई। दो आरोपी मौक़े से पकड़े गए थे एवं बाकि 4 आरोपी मौका पाकर मौक से फरार हो गये थे।
मामले में आरोपियों के विरूद्ध सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में अभी तक 4 आरोपियों की गिरफ़्तारी की गई थी। मुख्य आरोपी अमेरिकन उक्त मामले मे संलिप्त था एवं घटना दिनांक से फरार चल रहा था।
अन्य मामलों में आरोपी अमेरिकन द्वारा अपने साथी सूरज घासी एवं अन्य एक साथी के साथ मिलकर ग्राम गोरता थाना लखनपुर से ट्रैक्टर चोरी की थी। मामले में थाना लखनपुर द्वारा 1 आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। उक्त मामले मे अमेरिकन प्रमुख रूप से शामिल था। आरोपी द्वारा थाना ग्राम केरजू मे की गई घटना में प्रयुक्त दुपहिया वाहन को ग्राम चिरगा से चोरी कर फरार हुआ था। दुपहिया वाहन को थाना सीतापुर द्वारा बरामद किया गया है।
सरगुजा पुलिस को शातिर आरोपी अमेरिकन के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई थी। प्राप्त सूचना के आधार पर साइबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर विशेष पुलिस टीम को रायगढ़ आरोपी की गिरफ्तारी हेतु भेजा गया था पुलिस टीम की सतत प्रयास से आरोपी अमेरिकन सिंह साकिन मानपुर बतौली की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से घटना संबंध में पूछताछ करने पर कई गंभीर अपराध घटित करना स्वीकार किया, आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है।