सरगुजा

छात्रों युवाओं के लिए आज एतिहासिक पल-हिमांशु
27-Jan-2023 8:31 PM
छात्रों युवाओं के लिए आज एतिहासिक पल-हिमांशु

अंबिकापुर,27 जनवरी। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगदलपुर में मुख्यमंत्री ने भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के विभिन्न वर्गों के लिए ऐतिहासिक घोषणाएं की। इसमें युवाओं छात्रों के लिए घोषणाएं की बेरोजगार युवाओं को अब अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। आज फिर साबित हुआ कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार संवेदनशील सरकार है जो हर वर्ग के लोगों को साथ में लेके उनके हितों की चिंता रहती है और पूरा भी करते हैं। 

जन घोषणा पत्र में जिस तरह टीएस बाबा ने बेरोजगार युवाओं से बात करके शामिल किया उससे आज मुख्यमंत्री ने बेरोजगारों को सौगात दी है।

हिमांशु ने कहा कि एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार हर साल 2 करोड़ लोगो को नौकरी का वादा करके बेरोजगारों को पकोड़ा बेचने को कहती है को सिर्फ जुमला साबित हुआ। आज देश में बेरोजगारी दर बढ़ते जा रही है तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर कम हुआ है और अब बेरोजगारों को भत्ता देकर भूपेश सरकार उनके साथ भी न्याय करने का रही है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस घोषणा के बाद हर्षोल्लास से मनाया और लोगों में विश्वास और बढ़ा कि सरकार ने जो कहा वो किया है और आगे भी करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news