कांकेर

शिशुपाल ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
27-Jan-2023 9:34 PM
शिशुपाल ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कांकेर, 27 जनवरी।
जिले में 74वें गणतंत्र दिवस उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया गया। जिले के सभी शासकीय एवं शैक्षणिक संस्थाओं में प्रात: ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। जिला स्तरीय समारोह शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के खेल मैदान में आयोजित किया गया, जहां पर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक शिशुपाल शोरी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। राष्ट्रगान पश्चात उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जिले के कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला और पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा भी मौजूद थे।

परेड निरीक्षण पश्चात मुख्य अतिथि श्री शोरी ने आम जनता को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इसके बाद 10 प्लाटूनों- जिला पुलिस बल, जिला महिला पुलिस बल, नगर सैनिक, वन विभाग तथा भानुप्रतापदेव महाविद्यालय के एनसीसी बालक एवं बालिका, शासकीय नरहरदेव अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी बालक एवं बालिका, पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर के एनसीसी कैडेट और शासकीय भानुप्रतापदेव महाविद्यालय के एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया।

 मार्चपास्ट के शालेय वर्ग में शासकीय भानुप्रतापदेव महाविद्यालय के एनसीसी बालिका वर्ग प्रथम और बालक वर्ग को द्वितीय एवं एनएसएस बालिका वर्ग को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। गैर शालेय वर्ग में जिला पुलिस बल महिला को प्रथम एवं जिला पुलिस बल पुरूष को द्वितीय और वन विभाग को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

मार्चपास्ट के बाद  शहर के 18 विभिन्न पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 800 छात्र-छात्राओं द्वारा सामुहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया, तत्पश्चात विभिन्न विद्यालयों-कन्या आवासीय विद्यालय गोविंदपुर, शासकीय कन्या आश्रम सिंगारभाट, शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शहीद रामकुमार यादव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर, सेंट माईकल स्कूल गोविदपुर, पैराडाइस हायर सेकेण्डरी स्कूल, जेपी इंटरनेषनल स्कूल सरंगपाल और सरस्वती षिषु मंदिर गढ़पिछवाड़ी के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में कन्या आवासीय विद्यालय गोविंदपुर को प्रथम, जेपी इंटरनेषनल स्कूल सरंगपाल को द्वितीय और पैराडाईज हायर सेकेण्डरी स्कूल को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम पश्चात स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, वन विभाग, रेशम विभाग, आदिवासी विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगर पालिका परिषद कांकेर, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, पुलिस विभाग तथा प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, मत्स्य विभाग, पषुधन विभाग विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों को रेखांकित करते हुए विभागीय झांकी का प्रदर्शन किया गया, जिसमें आदिवासी विकास विभाग को प्रथम, कृषि विभाग को द्वितीय और पुलिस विभाग को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री षिषुपाल शोरी द्वारा शहीदों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। समारोह में अस्पृस्यता निवारण के तहत अर्न्तजातीय विवाह करने वाले छ: दंपत्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी व शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन माध्यमिक शाला सिंगारभाट के प्रधान अध्यापक सुरेषचन्द्र श्रीवास्तव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोदे के व्याख्याता कुषलानंद गजबल्ला, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सुश्री श्वेता शर्मा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डूमाली के व्याख्याता मीरा आर्ची चौहान द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव, नगर पालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष श्रीमती सरोज जितेन्द्र ठाकुर, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष दिलीप खटवानी जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, सियो पोटाई मछुआ कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा, पार्षदगण, पुलिस उप महानिरीक्षक बालाजी राव, वन संरक्षक राजू अगासीमनी, वनमण्डलाधिकारी आलोक बाजपेयी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, अपर कलेक्टर एस अहिरवार, एसडीएम भानुप्रतापपुर प्रतीक जैन, कांकेर धनंजय नेताम सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक व आमजन, मीडिया प्रतिनिधि तथा छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news