महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 28 जनवरी। बागबाहरा में केरियर गाइडेंस एवं सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के सूत्रधार संयोजिका अलका चंद्राकर एवं गोविंदा सर क्लासेस तथा शाइनिंगक्रिस्टल एकेडमी के तत्वाधान में कार्यक्रम पूर्णता सफल रहा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता छत्तीसगढ़ के लाखों युवाओं के प्रेरणा स्रोत यूथ आईकॉन पूर्व आईएएस कलेक्टर ओपी चौधरी स्थानीय बागबाहरा टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में चौधरी जी के पहुंचने पर महिला मोर्चा के डिंपल ध्रुव कल्पना सिन्हा ममता साहू ने कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत किया।
सर्वप्रथम भारत मां के चित्र पूजा माल्यार्पण कर किया गया। सर्वप्रथम स्वागत भाषण कार्यक्रम के संयोजिका अलका चंद्राकर ने कहा आज का दिन क्षेत्र के युवाओं के लिए ऐतिहासिक गौरव का दिन है, जो सबसे प्रभावशाली वक्ता ओपी चौधरी सर को सुनने एवं संवाद करने का मौका मिला है। समाज गांव देश के विकास के लिए शिक्षित होना अति आवश्यक है शिक्षा हमारे समाज की आत्मा है जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को दी जाती है। ओपी चौधरी सर ने अपने लगातार बिना रुके 2 घंटे के इस कार्यक्रम में कहा कि सफल होने के लिए आत्मविश्वास जरूरी है गिनती की पढ़ाई ना करें हम बगैर कार्ययोजना के कोई भी कार्य सफल नहीं हो सकता। शिक्षा के लिए योजना बनाना जरूरी है मैं जिस स्कूल में पढ़ा वहां अंग्रेजी विषय छोडक़र कोई भी विषय के शिक्षक नहीं थे गर्मी की छुट्टी में बच्चे अपने मामा घर छुट्टी मनाने जाते थे, तो हम गर्मियों में क्षेत्र में छुट्टी मनाने आए शिक्षकों जो आसपास के गांव के होते थे, उसे ट्यूशन पढ़ते थे भगवान ने सभी बच्चों को समान दिमाग प्रतिभा दिया है, लेकिन हम उसका उपयोग करना नहीं चाहते विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक आइंस्टीन ने भी कहा था कि भगवान द्वारा दिए गए दिमाग का मैं सिर्फ ढाई प्रतिशत ही उपयोग टीवी कर पाया। हम असफल इसलिए होते हैं कि हम जान कर भी दिमाग का उपयोग करना नहीं चाहते सफलता हेतु जुनून एवं परिवारिक समर्थन जरूरी है, और आपका विजन स्पष्ट होना चाहिए कोई भी परीक्षा जिंदगी से बड़ी नहीं है। हम हमेशा सकारात्मक रहे कठिनाई संघर्ष जितना बड़ा होगा सफलता उतनी बड़ी होगी हम कामयाबी के पीछे ना भागकर काबिल बने हममें काबिलियत होगी तो हर जगह कामयाब होंगे।
उन्होंने कहा, जीवन में जितने गड्ढे होंगे उड़ान उतनी ऊंची होगी बिल गेट्स एलन मास्क जो कॉलेज की अधूरी पढ़ाई को छोडक़र ज्ञान के बल पर विश्व के धनवान बने आप सभी सरस्वती की साधना करें, उपासक बने, लक्ष्मी आपके पीछे आएगी। हमें प्रतियोगी परीक्षा हेतु भाषा में पकड़ सामान्य जागरूकता लेखन शैली लेखन में स्पीड और आपके किसी भी विषय में कितने प्रभावी ढंग से आप बोल सकते हैं, यह होना जरूरी है।
कार्यक्रम को गोविंदा चंद्राकर एवं चंद्र साहू ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष स्मिता चंद्राकर, पिछड़ा वर्ग प्रदेश मंत्री कामता पटेल, किशोर सिन्हा, जसराज चंद्राकर, पिलेश्वर पटेल, संजय मलवे, मूलचंद साहू, डॉली ध्रुव, कल्पना सिन्हा, ममता साहू, लोकेश पनोरिया, राजा देवांगन, अजय नायक, रमाकांत ध्रुवंशी, पंकज पटेल, कॉलेज चक्रधारी सहित बड़ी संख्या में लगभग 500 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री नितिन जैन भाजयुमो आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष भाजयुमो जसराज वाला चंद्राकर ने किया ने किया