गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 जनवरी। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का 74वां वर्ष धूमधाम के साथ मनाया गया। ग्राम पंचायत मानिकचौरी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुराना पंचायत के पास सरपंच बुद्धेश्वर साहू ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। सरपंच श्री साहू ने शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा अयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
इस अवसर पर सरपंच बुद्धेश्वर साहू ने संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस व वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र धर्म के प्रति समर्पण से ही देश महान बनता है। हमारे संविधान में हमारे मूल कर्तव्य और मौलिक अधिकारों का उल्लेख है। गणतंत्र दिवस भारत के इतिहास में विशेष महत्व रखता है। इसी दिन हमारा संविधान अस्तित्व में आया था। हमें अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करना चाहिए।
सरपंच श्री साहू कहा कि वसंत पंचमी विद्या, बुद्धि, ज्ञान, कला, और संगीत की देवी मां सरस्वती के प्राकट्य का दिन है।
यह पर्व हमारी संस्कृति के गौरव एवं समृद्धि का प्रतीक है। समारोह में जनपद सदस्य भूपेंद्र कुमार साहू, रोमन तारक, सांसद प्रतिनिधि जीपी तिवारी, पूर्व सरपंच हेमलता साहू, पूर्व सरपंच देवकी साहू, चुम्मन लाल साहू सहित स्कूली छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।