रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 जनवरी। सेजबहार इलाके के हार्डवेयर दुकान में चोरी हो गई। चोरों ने दुकान के पीछे दीवार में सेंधमारी कर अंदार रखा सामान और नकदी चोरी का ले गए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी विवेक राज ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सेजबहार में उसकी जय परमहंस के नाम से हार्डवेयर की दुकान है। जहां बुधवार की रात में कोई अज्ञात चोर दुकान के पीछे की दीवार में सेंधमारी कर अंदर रखा इलेक्ट्रानिक का सामान और 20हजार नकदी की चोरी हो गई। विवेक रोज की तरह दुकान बंद कर घर चला गया था। इसी बीच रात में कोई चोर सेंधमारी कर दुकान मेेें रखा सामान को चोरी कर ले भागा। जिसकी रिपोर्ट उसने थाने में दर्ज कराई।
इधर आजाद चौक में सी 1 शंकराचार्य गार्डन के पास अमित शर्मा के मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर मकान के अंदर घुस कर कमरे की आलमारी में रखा नकदी 8हजार और 1 लाख का जेवर चोरी कर फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर 454,380 का अपराध दर्ज किया है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।