महासमुन्द

बाइक से 10 किलो गांजा लाते 2 हिरासत में
28-Jan-2023 3:33 PM
बाइक से 10 किलो गांजा लाते 2 हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 जनवरी
। महासमुंद पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में महासमुंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटर साइकिल में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 2आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों के कब्जे से 10 किलो ग्राम गांजा कीमती 50 हजार रुपए, अपराध में प्रयुक्त दुपहिया कीमती 30 हजार रुपए, नगदी रकम 7 हजार 070 रुपए बरामद किया है।

बीते 25 जनवरी को चौकी प्रभारी टुहलू रामभजन सिन्हा अपने स्टा्रफ के जवानों के साथ पेट्रोलिंग पर था। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तेंदुबाहरा ओडि़शा तरफ  से दो व्यक्ति लाल रंग के बाइक से काले रंग के बैग पकड़े हुए खेरटकला महामसुंद की ओर आ रहे हैं। सूचना की तस्दीक पर उनकी टीम खैरटकला की ओर निकली। ग्राम खैरतकला तालाब के पास पहुंचकर उसकी टीम ने रास्ते की घेराबंदी की औार वाहन को खड़ा किया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम जगदीश सिलावट (55) अब्दुलगंज मध्यप्रदेश तथा बबलू प्रजापति उम्र 58 वर्ष साकिन रापडिय़ा थाना बागसेवनिया मघ्यप्रदेश बताया है।

आरोपियों के कब्जे से एक काले रंग में बैग में रखे 5 पैकेटों से 50 हजार रुपए कीमती गांजा बरामद किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20 ख दर्ज कर आरोपियों को रिमांड पर जेल भेजा गया है। संपूर्ण कार्रवाई महासमुंद पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में एवं आकाश राव गिरिपुंजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद एवं एसडीओपी बागबाहरा प्रतिभा चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोमाखान निरीक्षक हर्ष कुमार धुरन्धर, सायबर सेल प्रभारी उपनिरी. नसीम उद्दीन खान, सायबर स्टॉफ  एंव चौकी प्रभारी टुहलू रामभजन सिन्हा,रोहित नागेश, महावीर बंजारे, कुंजबिहारी विशाल का विशेष योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news