राजनांदगांव

पूर्व सांसद ने छात्रों का किया उत्साहवर्धन
28-Jan-2023 3:48 PM
पूर्व सांसद ने छात्रों का किया उत्साहवर्धन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जनवरी।
पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने शुक्रवार को पेंड्री स्थित एक निजी स्कूल में छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा 2023 कार्यक्रम के लाईव प्रसारण में शामिल होकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उज्जवल कसेर, कमलेश प्रजापति समेत स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण व स्कूली बच्चे शामिल थे। इस दौरान पूर्व सांसद श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विद्यार्थियों के भविष्य एवं कैरियर के प्रति अत्यंत संवेदनशील है, इसलिए उनके द्वारा इस लाइव प्रसारण में स्कूली छात्रों के साथ ऑनलाईन संवाद कार्यक्रम  परीक्षा पर चर्चा 2023 में देश के विभिन्न क्षेत्रों से स्कूली छात्र-छात्राए  ऑनलाईन माध्यम से जुडक़र प्रधानमंत्री से परीक्षा एवं स्कूली जीवन के संबंध में अपनी जिज्ञासाएॅ एवं समस्याएं साझा कर रहे हैं। इन विषयों पर प्रधानमंत्री से उनका बहुमूल्य अनुभव, मार्गदर्शन और समाधान प्राप्त करके लाभान्वित हो रहे हैं। यह अनुभव एवं मार्गदर्शन इन विद्यार्थियों के वर्तमान जीवन में सकारात्मक सुधार एवं परिवर्तन जाएगा, जो इन छात्रों एवं देश के उज्जवल भविष्य के रूप में परिलक्षित होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news