राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को चिखली वार्ड नं. 5 के राजीव युवा मितान क्लब द्वारा शीतला माता मंदिर के पास राजमाता खेल मैदान में महापौर हेमा सुदेश देशमुख के आतिथ्य में राजीव युवा खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ महापौर श्रीमती देशमुख ने किया।
खेल महोत्सव में कुर्सी दौड़, मटकी फोड़, गिल्ली डंडा, रस्साकसी, फुगड़ी, चम्मच दौड एवं 100 व 200 मीटर दौड खेल का आयोजन किया गया। खेल में वार्ड के सभी वर्ग के खिलाडिय़ों ने उत्साह से भाग लिया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को नगद राशि, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने छत्तीसगढिय़ा आलोंपिंक का आयोजन किया। जिससे जो पारंपरिक खेल लुप्त हो गए थे, उसमें प्रदेश के लोगों ने अपना जोहर दिखाया। उन्होंने कहा कि वार्डो में खेल सहित विभिन्न गतिविधिया संचालित करने मुख्यमंत्री ने राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया और गठित क्लब हर वार्ड में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है।