राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जनवरी। बोलेरो वाहन चोरी करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई। आरोपी के कब्जे से चोरी गए बोलेरो वाहन को दुर्ग से बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार 25 जनवरी को प्रार्थी आईपाक मलानास आरके नगर राजनांदगांव द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि रिलायंस टूर एंड ट्रेवल्स के नाम से पंजीकृत बोलेरो वाहन कीमती करीबन 2.5 लाख रुपए जिसे वर्क शॉप में खड़े करके रखे थे, जिसे 24 जनवरी को रात्रि करीबन 8.30 बजे रिलायंस टूर एंड ट्रेवल्स के खलासी अकबर खान द्वारा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना लालबाग पुलिस द्वारा तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया गया।
एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी थाना लालबाग द्वारा चोरी गए बोलेरो वाहन की पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया। मुखबिर के आधार पर उक्त बोलेरो वाहन को नेहरू नगर दुर्ग क्षेत्र में देखना बताया, तब तत्काल दुर्ग पहुंचकर नेहरू नगर क्षेत्र में पता तलाश दौरान ओवरब्रिज के नीचे वाहन एवं आरोपी मिले, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसका नाम-पता पूछने पर अपना नाम अकबर खान राजनांदगांव का रहने वाला बताया तथा बोलेरो वाहन को चोरी करना जुर्म स्वीकार किया गया। चोरी किए बोलेरो वाहन को बरामद कर आरोपी अकबर खान को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
-------------