राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर स्थानीय जिला सतनामी सेवा समिति जीई रोड राजनांदगांव के गुरूघासीदास सांस्कृतिक भवन के भव्य रंगमंच पर जिम स्तरीय शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम समूह में चुरामन निषाद प्रथम, रोहित यदु द्वितीय, लक्ष्य कोर्राम तृतीय। द्वितीय समूह में आकाश सारथी प्रथम, राहुल रजक द्वितीय, केवल साहू तृतीय तृतीय समूह में प्रवीण पटेल प्रथम, अमित मंडावी द्वितीय, उत्तम सोनवान तृतीय, चतुर्थ समूह में तुषार चंदेल प्रथम, विनय सोनी द्वितीय, विजय साहू तृतीय रहे।
स्पर्धा में आकाश सारथी ने अपनी मांसपेशियों का विशेष प्रदर्शन करते मि. एक्सपर्ट जीम का खिलाब अपने नाम किया। मि. फिटनेश मॉडल के परिणाम में अनिकेत साहू प्रथम, डिगेश सोनी द्वितीय, विजय यादव तृतीय, गितेश साहू चतुर्थ, विवेक विश्वकर्मा पंचम, ईश्वर साहू सप्तम, फिटनेश मॉडल का खिताब अनिकेश साहू ने जीता। इसी प्रकार विकलांग समूह वर्ग में महेन्द्र यदु लल्ला ने मि. एक्सपर्ट जिम हैंडीकेप का खिताब जीता। प्रतियोगिता के निर्णायक नीरज शुक्ला, अशोक श्रीवास, मनोज यादव, हीरामन यादव रहे। उक्त जानकारी गोपेन्द्र बंजारे ने दी।