राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जनवरी। किसानों को प्राथमिकता में रखकर काम कर रही प्रदेश सरकार ने अब सभी जिलों में सुविधा देने के लिए किसान कुटीर बनाने का निर्णय लिया है। राजनांदगांव जिले में भी किसानों के विश्राम व अन्य सुविधा को देखते किसान कुटीर बनाने का काम सोमनी से शुरू कर लिया गया है। सोमनी के अंजोरा में बुधवार को जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने इसका भूमिपूजन किया। इसी तरह के किसान कुटीर जिले की अन्य समितियों में भी बनाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर में धान खरीदी अपने अंतिम चरण पर पहुंच गई है। इस बार रिकार्ड उपज की खरीदी की गई है। जिससे किसान वर्ग भी उत्साहित दिखाई दे रहा है। किसानों को सुविधा दिलाने प्रदेश सरकार ने किसान कुटीर बनाने को कहा है। नांदगांव में भी सभी सोसायटी में भवन बनाने चरणवार शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार एक भवन बनाने में 13 लाख 11 हजार रुपए खर्च होने का अनुमान है। परिस्थिति अनुसार खर्च कम या ज्यादा हो सकता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवाज खान के साथ गोवर्धन देशमुख, अंगेश्वर देशमुख, अजय मारकंडे, तूलदास साहू, भागवत वर्मा, तुकज साहू, मीनाक्षी चंद्राकर, अंजू शैलेष व भूषण साहू, घनश्याम देवांगन, रवि साहू, शंकर देशलहरा, लक्की चंद्राकर एवं समस्त कांग्रेसजन मौजूद रहे।
ऐसा बनेगा भवन
मिली जानकारी के अनुसार जिले की अन्य सोसायटियो में भी इस तरह के किसान कुटीर बनाए जाएंगे। इन कुटीर में किसानों के विश्राम करने के लिए अलग से कमरे की व्यवस्था रहेगी व एक हाल रहेगा। महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग सर्वसुविधायुक्त शौचालय बनाया जाएगा। सामने बाउंड्री रहेगी। सभी सोसायटी में किसान किसी न किसी काम से पहुंचते हैं, ऐसे में यह भवन उनकी सुविधा के लिए उपयोगी साबित होगा।
किया स्थल निरीक्षण
आगामी दो फरवरी को जिले के भर्रेगांव में किसान सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होने आने वाले हैं। ऐसे में इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खाल स्थल निरीक्षण करने भर्रेगांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने आयोजन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया।
किसानों को मिलेगी सुविधा
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने बताया कि सहकारी सोसायटी काम से आने वाले किसानों की सुविधा के लिए किसान कुटीर बनाने का काम शुरू किया गया है। इस भवन में किसानों के लिए व्यवस्था की जाएगी।