राजनांदगांव

राजनांदगांव, 28 जनवरी। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का शुभारंभ छुरिया के ग्राम बागनदी के अष्टभुजा देवी परिसर से हुआ। खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने पदयात्रा के दौरान ग्रामीणों को छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं से अवगत कराते कांग्रेस की विचारधारा और उसके उद्देश्य को बताया। यात्रा शुक्रवार को बागनदी से होकर चाबुकनाला, रानीपुर, खडख़ड़ी, आंको होते हुए पेंड्रीडीह पहुंची। इस मौके पर अलग-अलग स्थानों पर विधायक श्रीमती साहू ने ग्रामीणों से मुलाकात की। यात्रा प्रभारी विपिन गोस्वामी ने कहा कि ग्रामीणों के बीच पहुंचकर सरकार की योजनाएं, कांग्रेस की गांधीवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना हमारा मुख्य लक्ष्य है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रितेश जैन ने कहा कि खुज्जी विधानसभा क्षेत्र 4 वर्षों में विकास के नए आयामों तक पहुंचा है।
यात्रा के दौरान भोलाराम साहू, रामछत्री चंद्रवंशी, चुम्मन साहू, राजकुमारी सिन्हा, लादूराम तुमरेकी, चन्द्रिका वर्मा, विजय साहू, अमित अग्रवाल, एकनाथ सिन्हा, कमलेश यादव, मनोज सिन्हा, बिट्टू भाटिया, राजू सिन्हा, ललित साहू, रामगुलाल, लीला कोठारी, धनेश्वरी यादव, सुरेश सहारे, चैतराम साहू, मिलाप दास, जान्तु राम, जाहिद खान, धनेंद्र कोठारी, कमलू राम, सूरजलाल, उमराव चंद्रवंशी, कृष्णाराम, राजभान, अनूप साहू, सुकारोबाई समेत अन्य लोग शामिल थे।