राजनांदगांव
बसंत पंचमी पर काव्य पाठ
28-Jan-2023 4:11 PM

राजनांदगांव, 28 जनवरी। छत्तीसगढ़ साहित्य समिति जिला ईकाई के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी अवसर पर काव्यपाठ का आयोजन किया। जमातपारा स्थित समिति के उपाध्यक्ष के निवास में अपराह्न 4 बजे आयोजित किया गया। समिति अध्यक्ष आत्माराम कोशा ने बताया कि राज भाषा आयोग द्वारा 29, 30 व 31 जनवरी को रायपुर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय साहित्य सम्मेलन आयोजित है। उक्त कार्यक्रम में भाग लेने वाले कवि/साहित्यकारों से तत्संम्बधित चर्चा की जाएगी। उक्त जानकारी समिति के हरिशंकर झारराय ने दी।