रायपुर

रेलवे के पौने 36 लाख गबन करने वाला गिरफ्तार
28-Jan-2023 4:32 PM
रेलवे के पौने 36 लाख गबन करने वाला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 जनवरी।
एस.आई.बी.सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड का कैश कलेक्शन करने वाला कर्मचारी खेमन्त कुमार विश्वकर्मा रेलवे के लाखों रूपए रकम गबन के मामले में गिरफ्तार किया गया है। खेमंत ट्रेजरी रेमिटेंस(टी.आर.)में दर्ज राशि में कूटरचना कर कम राशि जमा करता था। मूलत: बलौदा बाजार निवासी खेमंत ने 35.76लाख 752 रूपए गबन किए थे। उसके विरूद्ध  मौदहापारा पुलिस ने  धारा 409, 420, 467, 468, 471 भादवि. का अपराध  दर्ज किया गया है।

 गगन पाल  एस.आई.बी. सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड में ए.जी.एम. आपरेशन एंड मार्केटिंग गगन पाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कंपनी का काम सिक्युरिटी एवं कैश मैनेजमेंट का है। विभिन्न शासकीय एवं अर्धशासकीय संस्थानों के कैश कलेक्शन का ठेका भी यही कंपनी लेती है। जिसके लिये कंपनी के द्वारा कर्मचारियों की भर्ती विधिवत् की जाती है। कंपनी में खेमन्त कुमार विश्वकर्मा ग्राम कोदवा,  बलौदाबाजार हाल पता सिलयारी 16 जून 21 से कार्यरत था। उसका काम कैश कलेक्शन करने का था। कंपनी को भारतीय स्टेट बैंक से कैश पिकअप तथा डिपाजिट करने का ठेका मिला हुआ है। साउथ ईस्टर्न रेल्वे, रेल्वे स्टेशन रायपुर से रूपये कलेक्ट कर एस.बी.आई. मेन ब्रांच जयस्तंभ चौक के पास में रूपए जमा करने का कार्य खेमन्त कुमार विश्वकर्मा को सौंपा गया था । वह  प्रतिदिन रूपये कलेक्ट कर बैंक में जमा कराने आता था। एस.बी.आई. मेन ब्रांच बिलासपुर से कंपनी को द 5 दिसंबर-22 को पत्र प्राप्त हुआ। इसमें कहा गया कि 25 मार्च 22 से पत्र दिनांक तक अलग अलग डेट्स  में खेमन्त विश्वकर्मा ,रेल्वे स्टेशन रायपुर से कलेक्ट कुल राशि के ट्रेजरी रेमिटेंस (टी.आर.) में दर्ज राशि में कूट रचना कर कम राशि जमा करता रहा है। जो कि मूल राशि में से कुल 44,06,752 रूपये (चैवालीस लाख छ: हजार सात सौ बावन रूपये) कम था। सूचना पर टी.आर. की छायाप्रति का अवलोकन किया गया। जिसमें विभिन्न तिथियों में खेमन्त कुमार विश्वकर्मा द्वारा रायपुर रेल्वे स्टेशन के कार्यालय से राशि के साथ टी.आर. प्राप्त किया गया था, परन्तु बैंक में जमा करने से पूर्व टी.आर. में दर्ज रकम को कूटरचना कर कम राशि जमा किया। खेमन्त कुमार विश्वकर्मा से इस संबंध में पूछताछ करने पर उसने टी.आर. में छेड़छाड़ कर उसमें  रकम को कम दर्शा कर बाकी रकम स्वयं रख लेना बताया गया। खेमन्त कुमार विश्वकर्मा के द्वारा गबन राशि में से कुल 8,30,000 रूपए नगदी लाकर कंपनी में जमा कर दिया गया था। तथा शेष राशि को भी वापस कर दूंगा बोला था परन्तु नहीं किया । खेमन्त कुमार विश्वकर्मा के द्वारा टी.आर. में कूटरचना कर कुल 35,76,752 रूपए का गबन किया । मौदहापारा पुलिस ने  खेमन्त कुमार विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से डिपाजिट स्लिप, सील एवं दस्तावेज जप्त कर कार्यवाही किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news