दुर्ग

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन आमजनों ने भी लिया हिस्सा
28-Jan-2023 4:38 PM
हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन आमजनों ने भी लिया हिस्सा

देश एवं प्रदेश की जनता कांग्रेस के विकास मॉडल के साथ-वोरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 जनवरी।
शहरी क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रारंभ की गई हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन विधायक अरुण वोरा की अगुवाई में कांग्रेसजनों के साथ ही बड़ी संख्या में आमजनों ने भी हिस्सा लिया। जहां-जहां से पदयात्रा निकली व्यापारियों, छोटे व्यवसायियों ने यात्रा का स्वागत किया। 

विधायक वोरा ने सभी से आत्मीयता से मुलाकात की एवं साम्प्रदायिक सद्भावना, सामाजिक एकता का संदेश देते हुए केंद्र सरकार की विफलता एवं बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को आड़े हाथों लेते हुए कहा किए देश एवं प्रदेशों की जनता कांग्रेस की ओर अब उम्मीद से देख रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ विकास मॉडल पूरे विश्व में अनुकरणीय है।

राज्य में गोधन न्याय, किसान न्याय, स्लम स्वास्थ्य, हमर क्लिनिक, भूमिहीन मजदूर न्याय, स्वामी आत्मानंद विद्यालय, महाविद्यालय एवं आईटीआई, नोनी सशक्तिकरण जैसी महती योजनाओं के साथ ही अब बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ते का एलान करते हुए कांग्रेस ने घोषणापत्र का एक और संकल्प पूरा कर दिया है। आने वाला समय कांग्रेस का है पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सहजता एवं सरलता से पूरा देश भारत जोड़ो यात्रा के दौरान परिचित हो रहा है। उनके मार्गदर्शन में सीएम बघेल ने राज्य में सर्वहारा वर्ग का जो विकास मॉडल प्रस्तुत कर आर्थिक रूप से आमजनों को सशक्त करने का कार्य किया गया है वह धीरे-धीरे हर प्रदेश में अपनाया जाएगा। 

यात्रा के दौरान अपिव आयोग उपाध्यक्ष आर एन वर्मा, महापौर धीरज बाकलीवाल, सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, अल्ताफ अहमद, राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, सहित बड़ी सं या में कांग्रेसी एवं आमजन मौजूद थे।

 


अन्य पोस्ट