दुर्ग

नगर निगम के सहयोग से छत्तीसगढ़ मंच के गायकों ने दी शानदार प्रस्तुति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 जनवरी। महापौर की घोषणानुरूप नगर निगम दुर्ग के सहयोग से छत्तीसगढ़ मंच दुर्ग द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड में आयोजित देशभक्ति गीतों के आयोजन में शहरवासी एवं संगीत प्रेमी देर रात तक झूमते रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री आरएन वर्मा, सभापति राजेश यादव, पूर्व पार्षद फतेह सिंग भाटिया, एल्डरमैन रत्ना नारमदेव, उपस्थित थे। इस अवसर पर राज्य मंत्री आरएन वर्मा एवं सभापति राजेश यादव ने राष्ट्रीय पर्व पर देशभक्ति गीतों के आयोजन के लिए मंच की सराहना करते हुए समस्त गायक कलाकारों एवं उपस्थित संगीत प्रेमियों को अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राज्य मंत्री आरएन वर्मा ने पूर्वी श्रीवास्तव एवं हरीश सोनी का सम्मान भी किया।
मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं दिनेश जैन ने बताया कि देश भक्ति गीतों के अलावा अन्य फिल्मी गीतों की सुमधुर प्रस्तुति छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गायिका पूर्वा श्रीवास्तव जानकी रमैया, हरीश सोनी, तुलसी सोनी, गुलाब चौहान द्वारा दी गई। सभी गायक कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही बटोरी। बाल कलाकार भव्य साहू ने केसियो के माध्यम से देशभक्ति धुन की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर ऐ मेरे वतन के लोगों, मेरे देश की धरती, गा लो मुस्कुरा लो, ऐ मालिक तेरे बंदे हम, दिलवाले तेरा नाम क्या है, देश है वीर जवानों का, हर करम अपना करेंगे, फिल्मी गीतों की प्रस्तुति शहर के गायक कलाकारों द्वारा दी गई।