रायगढ़

चोरी की 2 बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार
28-Jan-2023 6:50 PM
चोरी की 2 बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 जनवरी।
चोरी की मोटर सायकल खपाने ग्राहक तलाश रहे दो युवकों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोटर सायकल बरामद किया है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।

पिछले दिनों साइबर सेल की टीम द्वारा 52 दुपहिया, 1 रेनो कार के साथ चार आरोपियों को पकड़ा गया था जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर के पास से 7 नग चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी जब्त किया गया। इसी कड़ी में कल चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण मिंज के नेतृत्व में चक्रधरनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आईटीआई अंबेडकर आवास में रहने वाला विशाल गुप्ता उर्फ देवांगन मोटरसाइकिल बेचने के लिए कुछ लोगों से चर्चा किया है। संभवत: उसके पास चोरी की मोटरसाइकिल है।

पुलिस टीम ने तत्काल अंबेडकर आवास जाकर विशाल गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिससे कड़ी पूछताछ में उसने करीब डेढ़ माह पहले अपने साथी बलदेव दास महंत के साथ खरसिया टाउन से दो मोटरसाइकिल ग्लैमर ब्लू कलर एवं एक पैशन प्रो चोरी कर घर में छिपाकर रखना बताया। पुलिस ने आरोपी विशाल गुप्ता उर्फ देवांगन के कब्जे से एक पुराना बिना नंबर ग्लैमर मोटरसाइकिल तथा एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल नीला रंग जुमला कीमत 30 हजार जब्त किया गया। बाइक चोरी के मामले में दोनों आरोपियों पर धारा 41(14)379, 34 के तहत कार्रवाई किया गया है।

आरोपी विशाल गुप्ता से मिली जानकारी पर उसके साथी बलदेव दास महंत को आईटीआई चक्रधरनगर कॉलोनी से हिरासत में लिया गया जिससे अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी बताया कि उसने डिग्री कॉलेज के पास बॉयज हॉस्टल में लगे लोहे के दरवाजे का पल्ला, खिडक़ी का ग्रिल, खिडक़ी चोरी करना बताया आरोपी के मेमोरेंडम पर 3 लोहे का खिडक़ी, 2 खिडक़ी का ग्रिल और 2 दरवाजे का पल्ला लोहे का जब्त किया गया है।

हॉस्टल से लोहे का ग्रिल खिडक़ी दरवाजे चोरी के संबंध में कॉलेज के सहायक अध्यापक ने 7 जनवरी  को चोरी की रिपोर्ट थाना चक्रधरनगर में दर्ज कराया गया है, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध नकबजनी का अपराध (धारा 457, 380 आईपीसी) पंजीबद्ध किया गया है। उक्त नकबजनी के मामले में भी आरोपी बलदेव दास महंत को रिमांड पर भेजा गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news