सरगुजा

कांग्रेसियों की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा: पहले दिन पंडरीडांड से फुलचुही तक 5 किमी की पदयात्रा
28-Jan-2023 8:12 PM
कांग्रेसियों की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा: पहले दिन पंडरीडांड से फुलचुही तक 5 किमी की पदयात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 28 जनवरी।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उदयपुर के पदाधिकारियों ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के तहत पंडरीडांड से फुलचुही मतदान केंद्र तक पदयात्रा 26 जनवरी को दोपहर 3 बजे से प्रारंभ की गई, जो कि देर शाम करीब 6 बजे तक चली। 

 इस दौरान कांग्रेसियों ने छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा 4 साल में जो कार्य किए गए उसकी जानकारी लोगों तक  पहुंचाई और उनकी समस्याओं को सुना। यात्रा के दौरान किसानों और ग्रामीणों ने पंडरी डांड जलाशय में हो रहे रिसाव के बारे में बताया। 

पूर्व में भी इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई है, परंतु जल संसाधन विभाग द्वारा कोई ठोस पहल इस पर नहीं की गई है।  

चर्चा के दौरान विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव ने बताया कि पंडरी डांड जलाशय में लगभग 10 मीटर हिस्से को नीचे तक मिट्टी काटकर नए सिरे से  बंड (जलाशय का मेड़) निर्माण की आवश्यकता है। लगातार पानी के रिसाव होने से एक जलाशय का लाभ पूरी तरह से ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। विभाग के लोगों से बात कर इस ओर आवश्यक पहल किया जाएगा।  इसी तरह लोगों ने पक्की गली का निर्माण तथा पानी के समस्या को लेकर हैंड पंप खनन की मांग भी की है।

विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह,  ब्लॉक के हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा प्रभारी ओमप्रकाश सिंह, जनपद उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा, सरपंच संघ अध्यक्ष राम सिंह, कांग्रेस जिला सचिव मनीष पाण्डेय, युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश सोनी, प्रभु, अवधेश, सुमिरन सिंह द्वारिका यादव, दिलीप अजितेश, दुलार, भागवत, दिलबोध, प्रताप, भूलन, केशव, ढोला प्रजापति ठाकुर तथा अन्य लोग मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news