सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,28 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में व स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य संजय वर्मा के नेतृत्व में लखनपुर साक्षरता मिनी स्टेडियम में 28 जनवरी की सुबह 11 बजे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य देव कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव, जिला पंचायत मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विरेंद्र सिंह देव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शैलेंद्र गुप्ता, रमेश जयसवाल, शराफत अली, मोजीब खान, गप्पू खान राम सुजान द्विवेदी, मकसूद हुसैन शैलेश पांडे मौजूद रहे। अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती व स्वामी आत्मानंद जी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा मार्च पास्ट किया गया। साथ ही विभिन्न प्रकार के खेलों में विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राथमिक माध्यमिक व हायर सेकेंडरी के बच्चों द्वारा वॉलीबॉल कबड्डी रस्साकशी दौड़ सहित अन्य खेलों में बेहतर खेल का प्रदर्शन किया गया।
उपस्थित जनप्रतिनिधियों में संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम और हिंदी मीडियम स्कूल खोल कर गरीब व निम्न वर्ग के बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रही है साथ ही साथ खेलकूद से शारीरिक दक्षता आती है शरीर और मन के स्वस्थ रहने से हम आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं इसलिए बच्चों के पढ़ाई के साथ खेल जरूर है।
खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान दीप्ति पाठक दीपेंद्र सिंह सरवन साहू सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।