कोण्डागांव

सिविक एक्शन प्रोग्राम: ग्रामीणों को बांटे जरूरत के सामान
28-Jan-2023 10:19 PM
सिविक एक्शन प्रोग्राम: ग्रामीणों को बांटे जरूरत के सामान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 28 जनवरी। सीआरपीएफ ने गढ़धनौरा एवं बावनीमारी में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया। इस दौरान गढ़धनौरा एवं बावनीमारी में ग्रामीणों को सामूहिक कार्यक्रमों में काम आने वाले सामानों का वितरण किया गया।

 इस मौके पर गुफरान अहमद सहा.कमा. ए 188वीं वाहिनीं सी.आर.पी.एफ. द्वारा आम जनता को यह संदेश दिया गया कि सी.आर.पी.एफ के जवान आप सभी की सुरक्षा के लिए है तथा आपकी मदद के लिए हमेशा तत्पर है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य में ग्रामीणों और जवानों के बीच परस्पर विश्वास एवं बन्धुत्व की भावना को आगे बढ़ाना है, जो उम्मीद के मुताबिक पूरा हो रहा है तथा क्षेत्र के लोगों में सुरक्षाबलों के प्रति विश्वास की भावना जागृत हो रही है। सभी ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने एवं गांव को स्वच्छ रखने की सलाह दी गयी। साथ ही साथ गांव के युवा छात्रों को बल में भर्ती होने हेतु भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई।

उक्त कार्यक्रम में 188वीं वाहिनीं सी.आर.पी.एफ  के निरीक्षक नारायण सिंह, उपनिरी. जी.डी हरफूल सिंह एवं समवाय के अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों की मौजूदगी में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गढ़धनौरा की सरपंच मीना कुमेटी एवं तथा बावनीमारी की वार्ड पंच मैनीवाई एवं बड़ी संख्या ग्रामीण महिलाएं, पुरूष एवं बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम के उपरांत ग्रामीणों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी तथा बच्चों को टॉफी व चॉकलेट आदि वितरित किये गये।

कार्यक्रम के लिए गढ़धनौरा की सरपंच मीना कुमेटी तथा बावनीमारी की वार्ड पंच मैनीवाई ने सी.आर.पी.एफ. को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news