दन्तेवाड़ा

बसंत पंचमी व होम्योपैथी दवाखाना का वार्षिकोत्सव, सेवा देने वालों का सम्मान
28-Jan-2023 10:20 PM
बसंत पंचमी व होम्योपैथी दवाखाना का वार्षिकोत्सव, सेवा देने वालों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 28 जनवरी। गायत्री सत्संग भवन बचेली में गुरूवार को बसंत पंचमी पर्व एवं होम्योपैथी धर्मार्थ दवाखाना का 32वां वार्षिकोत्सव मनाया गया।

सायंकाल में बसंतोत्सव पर्व पर मां गायत्री एवं गुरूदेव श्रीराम शर्मा, माता भगवती के तस्वीरों पर माल्यार्पण, दीप यज्ञ के साथ भजन कीर्तन व आरती पूजा संपन्न हुआ। इसके साथ ही दवाखाने में सेवा देने वाले दानियो को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित व्यक्तियो में डॉ एसके सेन, प्रसन्ना कुमार, सुधा बेलचंदन, एमएस नायक, सुशील वर्मा, सुरेश कुमार, नवीन गर्ग, एसके बेलचंदन है।

यह दवाखाना वर्ष 1991 से एनएमडीसी बचेली के विशेष सहयोग से संचालित है। मुख्य अतिथि द्वारा होम्योपैथीं दवाखाना का निरीक्षक किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में एनएमडीसी बचेली के मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु, तेजस्वनी महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुजाता वेंकटश्वर्लु, कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्या, सामाग्री विभाग के प्रबंधक जी. पुलैया व अन्य उपस्थित रहे।

गायत्री परिवार द्वारा आयेजित लेखन प्रतियेागिता में सम्मानित व्यक्तियो में कनिष्का पी दर्शना, शिखा साव, अनुपमा साहु, नैतिक रेड्डी, रचना निषाद, काव्या असाठी, एचसी मौर्या, धैर्य कौशल, वीर चैधरी, पीयूष चैधरी, काव्या साहा, इच्छा वर्मा, उर्मिला साहा, अभिराज साहु, अभिनव कुमार साहु, अथर्व झुरी कुल 17 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

अंत में सभी के सामूहिक भोज का आयेाजन किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news