कोण्डागांव

जिपं अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 28 जनवरी। कोंडागांव जिला पंचायत के अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने शनिवार को जिले के अंतिम छोर पर बसे ग्राम पंचायत खालेमुरवेंड एवं डोंण्डेरापाल में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गांयता पुजारी एवं अधिकारियों की मौजूदगी में लगभग 1 करोड़ 22 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
इसके तहत ग्राम ग्राम पंचायत डोंण्डेरापाल में मनरेगा एवं जिला खनिज न्यास निधि से 49.95 लाख रुपए की लागत से स्टॉप डैम सह पुलिया निर्माण कार्य तथा ग्राम पंचायत खालेमुरवेंड में 72 लाख रु से मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य शामिल हंै।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने बताया कि ग्राम डोंण्डेरापाल के ग्रामवासियों की लंबे समय से मांग थी कि यहां पुलिया का निर्माण करवाया जाए। ग्रामवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए हमने पुलिया के साथ -साथ स्टॉप डैम के निर्माण कार्य की स्वीकृति दे दी है। जल्द ही यह कार्य पूर्ण होगा और गांव के लोगों को आवागमन में सुलभता मिलेगी।
देवचंद मातलाम में बताया कि सीएम भूपेश बघेल ने खालेमुरवेंड स्थित लिमदरहा मिडवे रिसोर्ट के उद्घाटन के दौरान मिनी स्टेडियम का निर्माण करवाने की घोषणा किये थे। जिसके परिपालन में आज हमने 72 लाख रु से बन रहे स्टेडियम निर्माण हेतु भूमिपूजन किया है। खाले मुरवेंड में स्टेडियम का निर्माण होने से बावनीमारी एवं मुरवेंड क्षेत्र के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
इस दौरान मुख्य रूप से जनपद सदस्य संतोषी मरकाम, खालेमुरवेंड सरपंच कमीला आँचला, संतकुमार नरेटी, मेघराज सलाम, तुलसी सलाम, सन्त वट्टी, मनेश कौडो, एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, जनपद सीईओ के.एल फाफा, आरईएस एसडीओ आशीष अग्निहोत्री, राजीव सिंह समेत स्थानीय पंचगण एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।