कोण्डागांव

कोण्डागांव, 28 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ जिला शाखा कोण्डागांव के पेंशनर भवन में प्रात: 8.10 बजे 80 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके पेंशन धारी कल्याण संघ कोण्डागांव के कोषाध्यक्ष विश्वनाथ भट्टाचार्य ने ध्वजारोहण किया।
इसके बाद भवन में एकत्रित होकर सभी पेंशनर्स ने बसंत पंचमी पर मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण के पश्चात समूह में गीत गाकर वंदना किया। इस अवसर पर विश्वनाथ भट्टाचार्य को संघ के वरिष्ठ सदस्य आर एस पांडे, आरके श्रीवास्तव ,जीजी देवांगन द्वारा हार पहनाकर शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
संघ के अध्यक्ष प्रज्ञा पुत्र वैद्य कवि इंजीनियर एस पी विश्वकर्मा ने संघ को एकजुटता प्रदान करने हेतु छत्तीसगढ़ी में गीत पेंशनधारी सब संग चलो रे गाकर सबको एक साथ रहकर पेंशनरों के हित में कार्य करने हेतु प्रेरणा दिया। इसके बाद सम्मानित संघ कोषाध्यक्ष विश्वनाथ भट्टाचार्य ने भी उनके द्वारा संघ हित में किए गए कार्यों का उल्लेख किया।
हरेंद्र यादव द्वारा सब एकजुट रहें एवं संघ हित में काम करने का प्रेरणा दाई संदेश दिया तथा सभी पेंशनरों ने अपने अपने विचार आदान प्रदान किए। इसके पश्चात स्वल्पाहार ग्रहण कर संघ सचिव द्वारा आभार ज्ञापित कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
इस अवसर पर संघ के सह सचिव पीपी गोंडाने संग्राम सिंह यादव रूप धर तथा नोहर सिंह ठाकुर पेंशनरों का सक्रियता पूर्वक विशेष सहयोग रहा, इनके कार्यों की सराहना भी संघ के सभी सदस्यों एवं अध्यक्ष विश्वकर्मा द्वारा किया गया।