कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल राष्ट्रीय अध्यक्ष मतदाता जागृति मंच अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान 26 जनवरी को कोण्डागांव जिले के ग्राम पंचायत कुशमा में पहुंचे।
पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता मिलन सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल किसान का बेटा है। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जहां किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। जैसे नरवा घुरवा बाड़ी गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद विभिन्न कार्य योजना चलाए जा रहे हैं। भूपेश बघेल को पुन: राज स्थापित करने का निवेदन किये।
ग्राम पंचायत में विभिन्न मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। श्री बघेल ने सरकार तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एसटी एससी ओबीसी को संगठित रहने पर जोर दिया।
इस अवसर पर ने क्रांति साहू झारखंड प्रभारी मतदाता जागृति मंच आतिश वर्मा अखिलेश रात्रि सतनामी समाज संरक्षक उदयलाल मारकंडेय ग्राम प्रमुख सरपंच संतुराम कोर्राम उपसरपंच जोगेंद्र डेहरिया भुवन लाल मारकंडेय जिला अध्यक्ष समाज सोनू मारकंडेय ग्राम सिरहा मांझी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।