महासमुन्द

एकता से ही बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है-अंकित
29-Jan-2023 2:32 PM
एकता से ही बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है-अंकित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 29 जनवरी।
खल्लारी विधानसभा के सक्रीय छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के सदस्य अंकित बागबाहरा ने बताया कि विगत दिनों वे कई क्रिकेट टूर्नामेन्ट के उद्घाटन व समापन में गए। जिसमें युवा क्रिकेट क्लब मोहन्दी द्वारा 10 हजार रूपये की पुरुस्कार राशि वाले प्रतियोगिता के समापन में बतौर मुख्य अथिति शामिल हुए । इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों में हिस्सा लिया, जिसमें फाइनल मैच बकमा महासमुंद और मोहन्दी सीनियर के बीच खेला गया जिसमें बकमा ने बाजी मारी।

बहुत जोरदार डीजे के साथ हो रहे इस भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता पहली बार हाई स्कूल ग्राउंड में खेली जा रही थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंकित बागबाहरा के साथ  जनपद सदस्य चंद्रहास चंद्राकर, सरपंच शांता दीवान, पूर्व सरपंच खेमराज दीवान,उपसरपंच रूपेश सेन, जिला महामंत्री राजेश राजपूत, परसुराम ध्रुव, मुन्नालाल यदु, मोहित सेन, चेतन दीवान, घनश्याम चंद्राकर,मनीष चंद्राकर, भारती विश्वकर्मा, देवनाथ जांगड़े, पुष्कर चंद्राकर, जीवराखन यादव, अशोक ध्रुव सरपंच प्रतिनिधि अरंड, लोकु राजपूत, हिमांशु चंद्राकर, ऋषभ चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व खेलप्रेमी उपस्थित थे।    इसके पूर्व बाजे गाजे व आतिशबाजी के साथ हुए समापन में उत्साहित खेल प्रेमियों ने अंकित बागबाहरा को गुलाल से रंग दिया, अपने स्वागत से अभिभूत अंकित बागबाहरा ने अपने उद्बोधन में कहां की क्रिकेट चूंकि सामूहिक खेल है इसलिए इसे एकता और अनुशासन के दम पर खेल कठिन से कठिन लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। अंकित ने अच्छे आयोजन के लिए आयोजन समिति को ईमानदार अंपायरिंग के लिए अंपायर्स को भी साधुवाद दिया और खिलाडिय़ों  से अपने ग्राम,जिला और प्रदेश का नाम रौशन करने का अनुरोध भी किया और कहा कि इसी सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढिय़ा ओलिंपिक करवा जमीन से जुड़े खेलों को भी पुनर्जीवित किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news