गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 जनवरी। जिला अध्यक्ष मंजरी गुप्ता के नेतृत्व में जिले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार से जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन धरना में बैठे।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि लगातार हमारे द्वारा सरकार को जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसदों द्वारा हमारी बातों को उनतक पहुंचाते रहे, लेकिन उन्होंने हमारी बातों को किसी प्रकार से ध्यान नहीं दिया और अपनी चुनावी घोषणा पत्र में उन्होंने हमसे वादा किया था कि हम आपको कलेक्टर दर पर मानदेय देंगे, लेकिन आज सरकार हमारे साथ वादाखिलाफी कर रहीं हैं, जब तक हमारी 6 सूत्रीय मांगों को सरकार पूरा नहीं कर देते तब तक अनिश्चितकालीन धरने पर रहेंगे। 6 सूत्रीय मांगों में 1.कलेक्टर दर पर मानदेय 2.सुपर वाइजर पद पर शतप्रतिशत पदोन्नत 3.प्राईमरी स्कूलों में प्राईमरी शिक्षक का दर्जा 4.मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बराबर वेतन दिया जाए 5.आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5 लाख एवं सहायिकाओं को 3 लाख रिटायरमेंट के बाद एकमुश्त राशि दिया जाए 6. प्रदेश स्तर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए