सरगुजा

छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल बालिका टीम को सिल्वर मेडल
29-Jan-2023 2:47 PM
छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल बालिका टीम को सिल्वर मेडल

सरगुजा की साक्षी भी टीम में शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 29 जनवरी।
सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ की खिलाड़ी साक्षी भगत ने छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल बालिका टीम से खेलते हुए सिल्वर मेडल जीता।
साक्षी भगत को सिल्वर मेडल जितने पर सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना। साथ ही विशेष रूप सम्मान करने की बात कही। साथ ही सरगुजा जिला के राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह को विशेष रूप से बधाई दी। कु. साक्षी भगत सरगुजा जिला का उत्कृष्ट खिलाड़ी रुप में सम्बोधित किया।

सरगुजा जिला के राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि साक्षी भगत पूर्व में भी ओपन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में खेल चुकी और पुर्व में भी कई मेडल जीत चुकी हंै। इसके अलावा स्कूल गेम्स आफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं। हाल ही में सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ से साक्षी भगत व प्रज्ञा मिश्रा खेलो इंडिया युथ गेम्स के कैंप के लिए नाम आया हुआ है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी प्रतियोगिता होता है।  साथ ही यह बताया कि 72 वीं राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता बंगलौर (कर्नाटक ) में छत्तीसगढ़ बास्केटबाल बालिका टीम का शानदार प्रदर्शन करते हुए लिग के मैच में चंडीगढ़ को 93-44,आसाम को 117-20,उत्तराखंड 102-25, उतर प्रदेश को 90-60 हराकर, क्वार्टर फाइनल पहुंचे, क्वार्टर फाइनल में केरल को 91-70 हराकर सेमीफाइनल पहुंचे, सेमीफाइनल में पंजाब को 74-61 हराकर फाइनल में छत्तीसगढ़ बास्केटबाल बालिका टीम पहुंची।  फाइनल मैच में तमिलनाडु से हार गई। इस प्रकार छत्तीसगढ़ इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान रहते हुए सिल्वर मेडल जीते।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news