गरियाबंद

कार्यक्रम में शामिल हुए किशोर देवांगन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 जनवरी। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर देवांगन समाज, पारागांव द्वारा मां परमेश्वरी जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सर्वप्रथम समाज के लोगों द्वारा मां परमेश्वरी की पूजा करके समस्त ग्रामवासियों व सामाजिक बंधुओं की यश, कीर्ति, वैभव व खुशहाली के लिए प्रार्थना किए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए किशोर देवांगन ने कहा कि बसंत पंचमी को देवी सरस्वती का अवतरण हुआ था, इसलिए इस दिन ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। बसंत पंचमी से ही वसंत ऋतु का आगमन होता है जो सभी ऋतुओं का राजा होता है। बसंत ऋतु में पेड़ो में नए पल्लव आते हैं। प्रकृति के बदलते स्वरूप के कारण समस्त जीव जंतुओं व मानव जाति प्रसन्न हो जाते है। बसंत पंचमी के दिन सूर्य के उत्तरायण होने से सूर्य की पहली किरण पृथ्वी पर जब आती तो पीली होती है।
श्री देवांगन ने कहा कि कोई भी समाज के सर्वांगीण विकास में शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। जब समाज के लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं ,तो समाज नई दशा व दिशा को हाँसिल करता है। समाज को ऊंचाई में ले जाने के लिए ऊंच-नीच की भावना को समाप्त करना होगा। ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा हमें रोज करना चाहिए। शिक्षा को भी समाज की आत्मा होती है। हमें अन्य समाज की अच्छाइयों को ग्रहण करते हुए अपने समाज को आगे बढ़ाना चाहिए। हमें अपने पूर्वजों के व्यवसाय को भी आने वाली पीढ़ी के सामने लाना होगा।
जेएल देवांगन ने कहा कि आज देवांगन समाज पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना लिया है। हमारे समाज में शिक्षा का अच्छा स्तर है। आज हमारे समाज मे भी बहुत सारे बच्चे कलेक्टर, डॉक्टर, इंजीनियर व साइंटिस्ट बन रहे हैं।
हमें सामाजिक एकता पर विशेष बल देना होगा। इस अवसर पर झब्बू लाल देवांगन, संतोष देवांगन, यशवंत देवांगन, विजय कुमार देवांगन, मेला राम डांडे, राजेंद्र देवांगन, मनोज देवांगन, पुरुषोत्तम देवांगन, आनंद देवांगन, राजेश देवांगन, वेद राम कुर्रे, प्रमोद देवांगन, गोपी देवांगन, भोले सोनकर, कौशल बांसवाऱ, रिंकू सोनकर, अवध देवांगन, मुकेश जांगड़े सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।