दुर्ग

राज्य के सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण कांग्रेस का संकल्प-वोरा पुरखा के सुरता कार्यक्रम का विधायक ने किया शुभारंभ
29-Jan-2023 3:05 PM
राज्य के सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण कांग्रेस का संकल्प-वोरा पुरखा के सुरता कार्यक्रम का विधायक ने  किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 29 जनवरी।
विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने वार्ड 56 बघेरा में लोक कला महोत्सव समिति द्वारा आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय पुरखा के सुरता कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। 

इस दौरान विधायक ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक महोत्सव एवं खेलों समेत लोक कलाओं को राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे प्रोत्साहन का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए संकल्पित है। 

छत्तीसगढ़ के तीजा, पोला, हरेली, छेरछेरा जैसे पारंपरिक त्यौहार  सीएम हाउस समेत घर-घर में उत्साह से मनाए जाते हैं। गढ़ कलेवा लगभग हर जिले के मुख्यालय में खोले जा रहे हैं, जिससे पारंपरिक व्यंजन एवं खान पान से भी युवा पीढ़ी अवगत हो रही है। 

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक हो, अंतरराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव या बोरे-बासी दिवस के रूप में मजदूर दिवस मनाने की परंपरा पुरखों की विरासत को संरक्षित करने एवं आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार के प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन सभी जगह होने चाहिए जहां राउत नाचा, जसगीत, फाग गीत, सुवा नाचा, रामायण गायन, पंडवानी जैसे पारंपरिक लोक कलाओं को एक मंच प्राप्त हो सके। हाल ही में ब्लॉक एवं विकास खंड स्तर से शुरू कर रामायण गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन राज्य शासन द्वारा कराया गया था, जिसमें प्रदेश भर में लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। आने वाले समय में प्रदेश की विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य लगातार जारी रहेगा। 

इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, लोक नृत्य कलाकार पद्मश्री राधेश्याम बारले, लोक गायक कुलेश्वर ताम्रकार, हास्य कलाकार शिव कुमार दीपक, राकेश भारती ठाकुर, अरुण यादव, अनिल देवांगन, हिरमोतिन बाई ठाकुर समेत आयोजन समिति के सदस्य एवं सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news