बलौदा बाजार

शिवसेना की प्रदेशिक बैठक में शामिल हुए राष्ट्रीय सचिव
29-Jan-2023 3:06 PM
शिवसेना की प्रदेशिक बैठक में शामिल हुए राष्ट्रीय सचिव

विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेंगी शिवसेना-धनंजय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 29 जनवरी।
छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अड़सुल का प्रथम आगमन हुआ उनके पहुंचते ही हजारो शिवसैनिकों ने राज्य प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया। पश्चात सैकड़ों मोटरसाइकिल व करीब दो सौ कारों की रैली काफिले के साथ नगर भ्रमण किया। जगह-जगह पुष्प वर्षा व पटाखे फोडक़र भव्य स्वागत किया।

रैली एयरपोर्ट से तेलीबांधा चौक, घड़ी चौक, जयस्तंभ चौक होते पं. दिनदयाल उपाध्यक्ष आडोटोरियम पहुंचा जहां प्रदेश स्तरीय बैठक हुई, राष्ट्रीय सचिव, राज्य प्रमुख, प्रदेश पदाधिकारी जिलाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद निषाद समेत सभी जिलाध्यक्षो ने संबोधित किया।

श्री अड़सुल ने कहा कि अब शिवसेना पूरे देशभर में मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेगी बहुत जल्द भ्रष्टाचार अत्याचार, शोषण के खिलाफ सभी विधानसभा में तोड़ो यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें शिवसैनिक पूरे प्रदेश में भ्रमण करेंगे।
परिहार ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हम पिछले 38 वर्षों से जनहितैषी मुद्दों पर संघर्षरत हैं राज्य निर्माण के लिए में हमने 10 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा किए भोपाल, दिल्ली में प्रदर्शन किए तब जाकर छत्तीसगढ़ अलग राज्य के रूप में मिला है। लेकिन आज देखा जाए तो वास्तव में छत्तीसगढ़ वासियों को उनका हक सही मायने में नहीं मिला है। इसे दिलाने शिवसैनिक चुनावी मैदान में उतारा जाएगा।

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश प्रमुख ठाडेश्वर महावर, कार्यकारिणी अध्यक्ष मधुकर पांडेय, महासचिव रेशम जांगड़े, सुनील झा, वहीं बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में जिलाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद, महासचिव कृष्णा यादव, उपाध्यक्ष गोवर्धन यदु डुपेश देवांगन, मिडिया प्रभारी निलेश मानिकपुरी, पलारी ब्लाक अध्यक्ष डॉ एवन टंडन, सिमगा शिवा निषाद, भाटापारा नोहर पाल, रामविलास साहू, राजु मानिकपुरी, आत्माराम नेताम, हिरामणी यदु, दौलत यादव, गोपी ध्रुव, भुपेश निषाद, सालिक साहु, ओंकार यादव, गुलशन सेन, संतोष सेंडे, विष्णु ध्रुव, दर्जनों महिला पदाधिकारी शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news