राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 52 पत्ती ताश एवं 1370 रुपए नगद बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी जिले की एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में जुआ-सट्टा पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 28 जनवरी को मुखबीर की सूचना पर छुईखदान पुलिस टीम द्वारा छुईखदान शराब भ_ी के पास आरोपी दिलीप पाल 28 साल, सेमन पाल 35 साल, विनोद पाल 26 साल, भारत पाल 43 साल एवं रामविलास धुर्वे 34 वर्ष सभी निवासी छुईखदान को ताशपत्ती से रुपए का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा गया। आरोपियों से 52 पत्ती ताश एवं नगदी कुल 1370 रुपए जब्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर थाना छुईखदान में अपराध पंजीबद्ध किया गया।