राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। बजरंग व्यायामशाला गंज चौक गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बजरंग व्यायाम शाला के अध्यक्ष कैलाश राठी ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरि एवं अध्यक्षता शहर जिला कांग्रेस कमेटी दक्षिण ब्लॉक के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने की। विशेष अतिथि समाजसेवी विशन अग्रवाल थे। मुख्य अतिथि सचिन अग्रहरि ने झंडारोहण किया। तत्पश्चात राष्ट्रीय गान जन-गण-मन गीत गाकर भारत माता की जय के नारे लगाए गए।
इस अवसर पर बिशन अग्रवाल, महेश अग्रवाल, मोहन चुनरकर, विकास अग्रवाल, संतोष हटवार, पोपटलाल हटवार, सुनील मेश्राम, पप्पू मेश्राम, संतोष चौधरी, रमेश मेश्राम, आलोक जैन, लल्ली भागचंद हटवार, राजीव जैन, मोनू बिश्नोई, क्रांति साहू, हर्ष जैन, शक्ति हिरवानी, ज्ञानु न्यायखोर, टीकेस मेश्राम, नाथूलाल हेडाऊ, किशन तराने सहित अन्य लोग शामिल थे।