राजनांदगांव
21 पौवा के साथ शराब तस्कर पकड़ाया
29-Jan-2023 3:21 PM

राजनांदगांव, 29 जनवरी। जालबांधा क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के पास से 21 पौवा एवं नगदी रकम जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी जिले की एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में अवैध शराब पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तारतम्य में 29 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर चौकी जालबांधा पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी विनोद बंजारे 35 साल निवासी पवनतरा को पकड़ा गया। आरोपी से 21 पौवा देशी शराब व नगदी कुल 2570 रुपए जब्त कर धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर चौकी जालबांधा में अपराध पंजीबद्ध किया गया।