दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 29 जनवरी। देश-विदेश में अपने कथावाचन से धार्मिक जागृति का अलख जगाने वाली प्रसिद्ध कथावाचक देवी चित्रलेखा का दुर्ग के धर्मनगरी में प्रथम बार आगमन हो रहा है। वे पुरानी गंजमंडी गंजपारा में 2 से 8 फरवरी तक आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण के लीलाओं का श्रद्धालुओं को रसपान करवाएंगी। सात दिवसीय इस श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत 2 फरवरी को प्रात: 9 बजे से कलश शोभायात्रा के साथ होगी। यह शोभायात्रा श्री सीताराम मंदिर गांधी चौक से प्रारंभ होकर सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर गंजपारा होते हुए पुरानी गंजमंडी कथा स्थल पहुंचेगी।
कलश शोभायात्रा में करीब 2 सौ से अधिक महिलाएं आकर्षक परिधान में शामिल होगी। वहीं घोड़ा बग्गी, बैंड व डीजे शोभायात्रा में आकर्षण का केन्द्र होंगे। शोभायात्रा उपरांत शाम 4 बजे से श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ होगी।
श्रद्धालु प्रतिदिन शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक कथावाचक देवी चित्रलेखा के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा का पुण्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे। कथास्थल पुरानी गंजमंडी परिसर गंजपारा में झांसी के कारीगरों द्वारा लगभग 25 हजार फीट भव्य वाटरप्रूफ पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी बैठक क्षमता एक साथ 10 हजार श्रद्धालुओं के बैठने की होगी। इसके अलावा कथास्थल को आकर्षक रुप देने वृन्दावन के कलाकारों द्वारा विशेष साज-सज्जा की जा रही है। कथा को लेकर बुजूर्ग श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है। उनके आने-जाने के लिए वाहनों व बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है। यह बातें श्रीमद्भागवत कथा आयोजन समिति के प्रमुख सुरेश अग्रवाल, गिरधारी शर्मा ने शनिवार को मीडिया से संयुक्त चर्चा में कही।
इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, कैलाश रुंगटा, बंटी शर्मा, मुरारी भूतड़ा के अलावा अन्य सदस्य मौजूद थे।